Sunday, 1 December 2024

गीत - हाँ ये परिंदे बड़ी दूर के है दिल ना लगाना इनसे कभी तुम

हाँ ये परिंदे बड़ी दूर के है
दिल ना लगाना इनसे कभी तुम

जो संग में है तेरे तो है सिर्फ़ तेरे ,
चले जो गए, बस बचेंगे अंधेरे ,
जो संग में नहीं तुम ,
तो तम मुझको घेरे ,
पता ना चला कैसे ,
पड़े है ये फेरे ।

हाँ ये परिंदे बड़ी दूर के है
दिल ना लगाना इनसे कभी तुम

अभी साथ दे दो ,या बाहें छुड़ा लो ,
ये धानी सी चादर मुझे भी ओढ़ा लो ,
जो तुम साथ होते ,
तो होते सवेरें,
ना झंझट में पड़ते ,
ना होते ये फेरे ,

हाँ ये परिंदे बड़ी दूर के है
दिल ना लगाना इनसे कभी तुम

मेरे हर सवालों का जवाब थे तुम ,
ये कैसे बताऊ कितने लाजवाब थे तुम ,
तुम जो नहीं हो तो ,
कुछ भी नहीं है ,
ये सांसे उधार की है ,
इंतहा की घड़ी है ।

हाँ ये परिंदे बड़ी दूर के है
दिल ना लगाना इनसे कभी तुम
                                               -- विनीत मिश्रा --

No comments:

Post a Comment

गीत -- क्यों आँखें है गीली सबब पूछते हो ? ये वर्षों से ऐसी है अब पूछते हो !

क्यों आँखें है गीली सबब पूछते हो , ये वर्षों से ऐसी है अब पूछते हो । रो के पुकारा तो, नज़रे फिरा ली , जो आँखों में झाका तो, आँखे चुरा ली , ज...